बड़ौद नगर परिषद से कांग्रेस समर्थित 3 अभ्यर्थियों के फॉर्म जाति प्रमाण पत्र के आधार पर निरस्त किए गए हैं। इस पर सोमवार शाम कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता एसडीएम राजेंद्र रघुवंशी के निवास पर पहुंचे। उन्होंने यहां धरना देकर नारेबाजी की। इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया।
कांग्रेसियों का आरोप है कि एसडीएम ने भाजपा के दबाव में फार्म निरस्त किए हैं। प्रदेश कांग्रेस सचिव गुडडुलाला ने ने कहा कि इसकी शिकायत प्रेषक और चुनाव आयोग को की जाएगी। उन्होंने कहा कि 14 जून को एसडीएम रघुवंशी ने बड़ौद नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 से कांताबाई और वार्ड क्रमांक 1 से मेघाकुंवर के जाति प्रमाण पत्र जारी किए। इन्हें 16 जून को निरस्त कर दिया। उनका आरोप है कि संबंधित व्यक्तियों को इसकी सूचना नहीं दी गई। वार्ड क्रमांक 9 की ही प्रत्याशी भग्गुबाई के जाति प्रमाण पत्र पर दस्तखत नहीं करने का आरोप भी लगाया। प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबुलाल यादव, बड़ौद के पूर्व नप अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूसिंह बापू, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष निलेश पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।