कालाबाजारी कर राजस्थान ले जाया जा रहा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल से भरा लोडिंग वाहन कानड स्थित शिवपहाड़ी से कानड़ पुलिस के द्वारा जब्त किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक लोडिंग वाहन को रोका और जांच की, तो उसमें करीब 36 क्विंटल चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली का मिला, पुलिस की सूचना पर खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
खाद्य आपूर्ति अधिकारी जीएल बोरसिया ने सोमवार को पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया यह चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली का पाया गया है जो की अनाधिकृत रूप से कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था।
अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पिकअप वाहन के चालक ने चावल कानड से चोहमेला राजस्थान ले जाना बताया है। पिकअप का तोल करवाया गया है, वाहन में रखा चावल जब्त कर कानड साख संस्था में रखा गया है, वहीं वाहन को पुलिस थाने में खड़ा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मामले में विभाग के आगामी कार्रवाई के लिए एक प्रतिवेदन भी जिला कलेक्टर को दिया गया है।