जंगल में दिखाई दी मादा तेंदुआ बच्चे को जन्म देने की आशंका, वन विभाग पहुंचा गांव, इंदौर से आ रही रेस्क्यू टीम

बाग ब्लॉक के अखाडा गांव में भत्यारी-खेरवा के बीच स्थित जंगल में मादा तेंदुआ दिखाई दिया हैं, पिछले 10 घंटों से मादा तेंदुआ एक ही स्थान के आसपास घूम रही है। तथा उठने व बैठने का क्रम भी तेंदुए का जारी है। इससे ग्रामीणों का आशंका हैं कि तेंदुआ प्रजनन प्रक्रिया के अंतिम दौर में है और जल्द ही एक तेंदुए को जन्म दे सकती है। इस पर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब तक मादा तेंदुए को रेस्क्यू कर पकड़ा नहीं जाता हैं। तब तक बच्चें के जन्म को लेकर आधिकारिक रुप से कुछ कहा नही जा सकता है।जानकारी के अनुसार भत्यारी मार्ग पर विद्युत का सौर ऊर्जा केंद्र बना हुआ हैं, इसके पास में ही जंगल के खुले मैदान में मादा तेंदुए नजर आई है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम कल राञि में 11 बजे ही गांव पहुंच गई थी तथा मंगलवार सुबह से ही सौर ऊर्जा केंद्र के आसपास से मादा तेंदुए की एक्टिविटी पर नजर रखी जा रही है। तेंदुए ने अभी तक किसी भी ग्रामीण सहित पशुओं पर हमला नहीं किया हैं, जिसके कारण ही प्रजनन क्रिया के अंतिम दौर में बच्चें के जन्म दे सकती है। इधर मादा तेंदुए को पकड़ने के लिए धार वन विभाग ने इंदौर कार्यालय से संपर्क किया हैं, जहां से दोपहर में रेस्क्यू टीम आएगी। जिसके बाद मादा तेंदुए को रेस्क्यू कर पकडा जाएगा। रेंजर संतोष चौहान के अनुसार मादा तेंदुआ दिखाई देने की सूचना पर विभाग के कर्मचारी गांव पहुंच गए है। रेस्क्यू के बाद प्रजनन की प्रक्रिया को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी। तेंदुए ने अभी किसी पर भी कोई हमला नहीं किया है। साथ ही मादा तेंदुआ एक ही स्थान पर लगातार घूम रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles