निसपुर चौकी क्षेत्र के खंडवा गांव में ट्रेक्टर से फिसलने की वजह से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक रात में निंबोल गांव से दोहद मूरूम खाली करने जा रहा थी कि अचानक वह फिसल कर पहिये के नीचे आ गया। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना की सूचना पुलिस को दी। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कर शव अस्पताल भेजा। परिजनों को हादसे की जानकारी दी। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने रात ही ट्रेक्टर जब्त कर चौकी पर खड़ा करवा दिया।बताया जा रहा है कि बिना नंबर का ट्रेक्टर निंबोल से दहोद मुरूम खाली करने जा रहा था, तभी खंडवा निंबोल चौराहे पर अचानक ट्रेक्टर ड्राइवर के ब्रेक लगाने से पास ही में बैठे मुकेश पिता गुमान पंचोली उम्र 35 साल फिसलकर नीचे गिर गया व हादसा हो गया। इधर जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुंची तो यह बात सामने आई कि वाहन चालक की गलती के कारण हादसा हुआ। क्योंकि वाहन चालक ने पहले ट्रेक्टर को लापरवाही पूर्वक चलाकर अचानक ब्रेक लगा दिया था, जिसके कारण मुकेश का संतुलन बिगडा व फिसलकर नीचे गिरा था। जिसके बाद पुलिस ने आज सुबह पीएम होने के बाद वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। चौकी प्रभारी निनामा के अनुसार सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, वाहन चालक की लापरवाही के कारण हादसा होने पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।