जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 11 से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार राजेश भरावा पर आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया गया है। कालूखेड़ा थाना पुलिस ने नवेली गांव में शासकीय संपत्ति पर प्रचार सामग्री लगाने के मामले में जिला पंचायत उम्मीदवार पर कार्रवाई की है। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और वर्तमान में कांग्रेस के समर्थन पर वार्ड क्रमांक 11 पिपलोदा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे राजेश भरावा के प्रचार के पोस्टर नवेली गांव में विद्युत पोल पर लगे हुए थे। इस पर कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत उम्मीदवार पर प्रकरण दर्ज किया गया है।जिला निर्वाचन और प्रशासनिक अमला आचार संहिता का पालन करवाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुस्तैद है। 2 दिन पूर्व आलोट जनपद पंचायत चुनाव लड़ रही महिला उम्मीदवार पर भी बिना अनुमति प्रचार वाहन चलाने के मामले में धारा 188 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया था। वहीं, जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 11 से कांग्रेस के समर्थन पर चुनाव लड़ रहे राजेश भरावा के प्रचार प्रसार के दौरान राष्ट्रीय संपत्ति यों पर भी प्रचार के पोस्टर चिपकाए गए। मामला संज्ञान में आने के बाद कालूखेड़ा थाने पर उम्मीदवार राजेश भरावा पर आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया गया है।