आगर मालवा में बुधवार को तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हो गई। सुबह से काले घने बादल छाने के साथ बारिश का मौसम बनता बिगड़ता रहा, लेकिन दोपहर 1 बजे तेज हवाएं चलने के साथ बारिश का मौसम बना और फिर तेज मूसलाधार बारिश होने लगी।बारिश तेज होने से सड़कों से जहां पानी बह निकला, वही चोक नालियों से पानी सड़कों पर आ गया। करीब 40 मिनिट तेज बारिश होने के बाद बारिश रुकी, लेकिन बारिश का मौसम बना रहा। इस बार मानसून की यह पहली तेज बारिश है, इससे पहले बारिश तो हुई, लेकिन कुछ देर हल्की बारिश और बूंदाबांदी ही हो पाई थी। इस दिन अच्छी बारिश होने के कारण किसानों के साथ आम लोगों ने भी राहत की सांस ली है, वहीं मौसम में ठंडक होने के साथ गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है।