आगामी दिनों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस सक्रिय है । बीती रात शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अलग-अलग जगह चार पहिया वाहनों का चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहन चालकों से वाहनों के दस्तावेज देखने के बाद वाहनों की सघन चैकिंग की। साथ ही देर रात सड़कों पर निकलने वाले वाहन चालकों से देर रात सड़कों पर न निकलने की सलाह दी गई। कोतवाली पुलिस ने सयाजीद्वार तो सिविल लाईन पुलिस ने बीमा चौराहा पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। उल्लेखनीय है कि आगामी दिनों में चुनाव होने वाले है और अक्सर चुनावी माहौल में शराब का अवैध रुप से बड़े स्तर पर परिवहन होता है ऐसे में पुलिस चुनावी माहौल में सड़कों पर निकलने वाले बाहरी तथा संदिग्ध वाहनों पर पैनी नजर रख रही है।