धार में नपा ने बड़े नालों की सफाई कराई ट्रॉलियां भरकर खाद निकाली, जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए आपातकालीन टीम गठित

0
93

मानसून की आहट के बीच बारिश के दौरान पानी जमा न हो और आसानी से निकल सके। जिसे लेकर नगर पालिका ने बड़े नालों की सफाई धार में की जा रही है। नगर पालिका सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने प्रमुख नालों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान कई नाले गाद से भरे नजर आए। सीएमओ ने खड़े रहकर सफाई करवाई। जिसमें कई ट्रॉलियां गाद निकलवाई गई। सीएमओ ने सफाई मित्रों से नियमित रूप से नालों की सफाई का ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया। वहीं लापरवाही देखकर फटकार भी लगाई।

सीढ़ियां रखते ओटले बना लिए

निरीक्षण के दौरान प्रमुख नाले-नालियों पर दुकान और मकानों के ओटले देखकर सीएमओ शुक्ला ने नाराजगी जताई। धारेश्वर मार्ग पर सड़क की ऊंचाई और नाले के ऊपर बने ओटले की ऊंचाई में कुछ फीट का अंतर था। सीएमओ ने सफाई तो करवाई लेकिन दुकानदारों से कहा कि इस तरह से ओटले होने से आप ही बताओं सफाईकर्मी नियमित रूप से कैसे सफाई कर पाएगा। मानसून सक्रिय होने वाला है। शहर में कई स्थानों पर नालों एवं कई सड़कों पर उचित निकासी ना होने से जल जमाव की स्थिति बनती है। स्थितियों के मद्देनजर आपातकालीन टीम गठित की गई है। यह टीम 24 घंटे सक्रिय रहेगी। जल जमाव की सूचना पर पानी की निकासी को लेकर काम करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here