मदनमहल पहाड़ी में लगाए जाएंगे 20 हजार पौधे, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

मदनमहल पहाड़ी में 20 हजार पौधे लगाए जाएंगे। जिसको लेकर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने मदन महल पहाड़ी पहुँचकर अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि पर किये जा रहे पौधारोपण के कार्य का जायजा लिया। उन्होंने तय कार्ययोजना के मुताबिक पौधारोपण का कार्य समय पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उस क्षेत्र का निरीक्षण भी किया जहां पौधारोपण की तैयारियां की जा रही है। उन्होंने लगाये गये पौधों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत बताई तथा उच्च गुणवत्ता के पौधे ही रोपने के निर्देश दिये।

जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा मदन महल पहाड़ी के अतिक्रमण मुक्त कराये गये करीब 20 एकड़ क्षेत्र को हरे भरे क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी से यहां स्थानीय प्रजाति के फलदार पौधों के साथ ही ग्राफ्टेड सीतफल एवं आंवला के पौधे भी लगाये जा रहे हैं । कुल 20 हजार फलदार पौधे मदनमहल की बदनपुर, सूपाताल एवं देवताल पहाड़ी पर लगाये जायेंगे। इनमें से अभी तक करीब 5 हजार पौधे लगाये जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here