चुनाव आयोग ने प्रचार मे हुए खर्च का डाटा मांगा

नगरीय निकाय चुनाव के दौरान पार्षद प्रत्याशियों ने कितना पैसा खर्च किया है इसका हिसाब किताब लिया जा रहा है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक प्रत्याशी को निर्धारित फार्म जमा कर प्रतिदिन किए गए खर्च का ब्यौरा देना जरूरी है। इसे लेकर कलेक्टर कार्यालय में सोमवार को पार्षद प्रत्याशियों की भीड़ नजर आई। सभी यहां बनाए गए कक्ष में अफसर, कर्मचारियों के समक्ष खर्च का डाटा जमा कराने पहुंचे। जिन्हें भी खर्च का ब्यौरा भरने में परेशानी आ रही थी उन्हें यहां तैनात अफसर, कर्मचारियों ने जानकारी दी।

एक एक रूपए का दे रहे हिसाब

नगरीय निकाय चुनाव में पार्षदों, महापौर प्रत्याशियों ने जितना भी खर्च किया है उसकी प्रत्येक को एक एक रूपए की जानकारी देना है। साथ ही आमसभा, रैली, प्रचार के दौरान जो खर्च हुआ है उसकी भी जानकारी भरनी है। हालांकि अधिकांश लोगों ने जानकारी भर दी है जो बचे हैं उनसे जानकारी भरवाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here