नीमच पुलिस को मिली सफलता – घर के बाहर से चोरी हुई एक्टिवा का खुलासा, कर्मचारी ही निकला चोर

पुरानी नगरपालिका निवासी अनिल गोयल ने तीन फरवरी को रात को घर के बाहर आंगन में स्कूटी एक्टिवा को खड़ी की थी। सुबह उठ कर देखा तो उसकी स्कूटी एक्टिवा घर के आंगन में नहीं थी। इसके बाद अनिल गोयल निवासी पुरानी नगरपालिका नीमच ने पुलिस थाना नीमच कैंट पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस थाना नीमच कैंट ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अनिल गोयल के ट्रांसपोर्ट पर कार्यरत कर्मचारी योगेश पिता मनोहर लाल व्यास (33 वर्ष) निवासी यादव मंडी शिवगंज गली नंबर 4 नीमच हाल मुकाम अहीर मोहल्ला थाना बघाना को अभिरक्षा में लिया था। इसके बाद पूछताछ की गई तथा आरोपी योगेश व्यास के कब्जे से चोरी की गई स्कूटी एक्टिवा को जब्त कर लिया गया। आरोपी योगेश व्यास ने एक्टिवा के रजिस्ट्रेशन नंबर की नंबर प्लेट के स्थान पर दूसरे नंबर की नंबर प्लेट लगा ली थी।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेंंद्र नरवरिया, सउनि कैलाश कुमरे, प्रधान आरक्षक आदित्य गौड़, आर मनीष माली थाना बघाना की सराहनीय भूमिका रही

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles