स्कूल बंद कर दो, या फिर शराब दुकान

स्कूल बंद कर दो या फिर शराब दुकान, यह मांग लेकर आज स्कूल यूनिफार्म पहनकर सैकड़ो बच्चे मानेगांव स्थित शराब दुकान पहुँचे और विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। स्कूली बच्चों के साथ उनके परिजन भी मौजूद थे जो कि स्कूल के पास खुली शराब दुकान का विरोध कर रहे थे। छात्रों का कहना है कि प्रशासन य तो स्कूल बन्द कर दे य फिर शराब दुकान क्योंकि स्कूल आते जाते समय बहुत परेशानी होती है। लाला लाजपतराय वार्ड के मानेगांव में कुछ दिन पहले बड़ा पत्थर रांझी से शराब दुकान को शिफ्ट किया गया। स्थानीय लोगों ने आबकारी विभाग और प्रशासन को अवगत भी करवाया था कि स्कूल के पास शराब दुकान खोलना ठीक नही है बावजूद इसके इस और ध्यान नही दिया गया और शराब दुकान खोल दी गई। अब स्कूल जाने वाले बच्चों को रोज़ाना शराब दुकान के सामने से गुजरना पड़ता है। कई मर्तबा तो ऐसे हालात बने है कि शराब के नशे में धुत लोगों से बच्चों का आमना सामना तक हो गया है।

स्कूली बच्चों ने बताया कि एक तरफ हमारे स्कूल से शराब दुकान 200 मीटर दूर है तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा भी है इसके बाद भी जिला प्रशासन का इस और ध्यान नही दिया और शराब दुकान को खोल दी। स्कूली छात्राओं ने बताया कि हमें स्कूल जाने से डर लगता है कि कही कोई शराबी हमारे साथ किसी तरह की कोई छेड़छाड़ न कर दे।

स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय लोगों के साथ परिजनों ने भी शराब दुकान खुलने का विरोध किया। जिस पर परिजनों के साथ शराब दुकान संचालक का विवाद भी हो गया। सूचना मिलते ही रांझी थाना पुलिस का अमला मौके पर पहुँचा और नाराज लोगों को समझाइश देने में जुटा रहा। बच्चों के सवाल पर पुलिस भी बेबस नजर आई और उच्च अधिकारियों से इस विषय में बात करने का आश्वशन देती रही पर बच्चे थे कि जिद पर अड़े थे कि स्कूल बंद कर दो या फिर शराब दुकान

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles