कोरोना काल के 2 सालों बाद इस बार श्रवण माह में भक्त बिना किसी पाबंदी के बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन कर पाएंगे। श्रावण के पहले सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सावन का पहला सोमवार होने सुबह 5 बजे से ही मंगला आरती के बाद मंदिर के पट भक्तों के लिए खोल दिये गए। अल सुबह से ही भक्तों की कतारें लगाना शुरू हो गई। सुबह 7 बजे प्रातःकाल आरती की गई, इसमें बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। इसके साथ ही कावड़ यात्री भी मंदिर पहुचें। भक्तों के दर्शनों का यह सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा।
51 CCTV कैमरे, 3 थानों की पुलिस के जिम्मे सुरक्षा
श्रावण माह में इस बार मंदिर में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुचेंगे। इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की है। 51 CCTV कैमरों से पूरे मंदिर परिसर को कवर किया गया है। कैमरों से पूरे मंदिर क्षेत्र पर नज़र रहेगी, वहीं सोमवार को 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही कलेक्टर गौतम सिंह, एसपी अनुराग सुजानिया, एएसपी गौतम सिंह सीएसपी सतनाम सिंह भी मंदिर पहुंचेंगे