भानपुरा तहसील क्षेत्र के ग्राम ढाबला माधोसिंह कैथूली मार्ग पर बनी रपट पर बाइक सवार माँ बेटा पूल से बह गए हादसे में माँ की मौत हो गई। भानपुरा टीआई अवनीश श्रीवास्तव ने बताया कि संधारा गांव की रहने वाली महिला रुकमा बाई (45) अपने बेटे बालचंद्र के साथ दलपत गांव से संधारा जा रही थी। इसी दैरान ढाबला महेश के निकट निर्माणाधीन पूल के निकट रपट पर करते समय माँ बेटे बहाव में बह गए । हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह बेटे को तो बचा लिया लेकिन महिला तेज बहाव में बह गई । सूचना के बाद मौके पर भनपुरा टिआई और तहसिलदार पहुचे करीब डेढ़ घण्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद महिला का शव निकाल लिया गया । पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया ।
कछुआ चाल से बन रही पूल एक साल में दो हादसे
हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे । ग्रामीणों ने इसे ठेकेदार की लापरवाही बताया है । ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया का निर्माण कछुआ साल से हो रहा है कई बार शिकायत करने के बाद भी निर्माण कार्य की रफ्तार नहीं बढ़ाई इसी वजह से पिछले वर्ष भी इसी जगह एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है इसके बावजूद भी निर्माण एजेंसी ने रपट को ठीक नही किया ।