शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई – सीहोर पुलिस ने टीम गठित कर शराब की 10 पेटी जब्त की

पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी ने जिले मे अवैध शराब की रोकथाम और मादक पदार्थों के धरपकड के लिए दिये गए निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा मोहन सारवान के मार्गदर्शन मे थाना जावर की एक टीम थाना प्रभारी के नेत्रत्व मे गठित की गई थी। जावर पुलिस टीम ने मुखबिर सुचना पर कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों के कब्जे से एक अल्टो कार में अवैध रूप से 10 पेटी सफेद प्लेन शराब 86.4 लीटर अवैध देशी प्लेन शराब कीमती 28800 रुपए की जब्त की है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की अल्टो कार अवैध रूप से शराब लेकर पीपलरवां तरफ से कुरावर तरफ जा रही है। सूचना पर हमराह स्टाफ और पंचानो के मुखबिर के बताये अनुसार मुरावर- कुरावर रोड पर डीगलाखेडी जोड के पास ग्राम मुरावर पहुंचे जहां पर एक कार ग्राम मुरावर तरफ से आते हुई दिखाई दी जिसे शासकीय थाना वाहन सामने खडा कर रूकवाया जो काले रंग की अल्टो कार क्र. एम.पी. 13 सी.बी. 6346 थी। जिसे हमराह स्टाफ की मदद से वाहन को चैक किया तो कार चालक एक अन्य व्यक्ति आगे की सीट पर बैठा मिला। कार को चैक करने पर पिछले हिस्से मे देशी शराब देशी प्लेन शराब की 10 पेटी देशी प्लेन शराब मिली। जिसकी बाजार में कीमत 28800 रुपए है। वैध कागजात के बारे मे पुछने पर कार चालक और बैठे अन्य व्यक्ति ने कोई कागजात नही होना बताया। जिनका नाम पता पुछने पर कार चालक द्वारा अपना नाम रविंद्र पिता सरदार सिंह ठाकुर जाति सैंधव उम्र 28 साल निवासी ग्राम मुरावर थाना जावर जिला सीहोर एंव कार मे बैठे अन्य व्यक्ति ने अपना नाम पवन पिता सजन सिंह ठाकुर जाति सैंधव उम्र 30 साल निवासी ग्राम मुरावर थाना जावर जिला सीहोर बताया। आरोपियो को गिरफ्तार कर थाना जावर मे प्रकरण दर्ज किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles