मंदसौर पुलिस की कार्रवाई – लोडिंग से ले जा रहे 105 किलो डोडाचूरा किया जब्त, आरोपी गिरफ्तार

सुवासरा पुलिस ने लोडिंग वाहन में अवैध रूप से डोडाचूरा परिवहन कर ले जा रहे आरोपी को पकड़ा है। इसके कब्जे से 7 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 105 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। जबकि लोडिंग वाहन की पायलेटिंग कर रहा बाइक चालक साथी मौके से भाग निकला। कोर्ट ने गिरफ्तार आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है।

सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने बताया कि सूचना मिलने पर ग्राम अजयपुर कुरावन मार्ग पर घेराबंदी की गई, तभी सामने से सफेद कलर का लोडिंग वाहन आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रोककर तलाशी ली तो इसमें 7 कट्टों में भरा हुआ 105 किलो अवैध डोडाचूरा मिला। जिसे जब्त कर मौके से आरोपी राजेश उर्फ राजू पिता बालाराम मेहर उम्र 24 निवासी ग्राम धलपट को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके साथ ग्राम ढाबला महेश निवासी श्रवणसिंह भी था, जो वाहन के आगे बाइक से पायलेटिंग कर रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया। यहां से इसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है। राजेश के अनुसार वो ग्राम हनुमंतिया से अवैध डोडाचूरा भरकर लाया था और गंगधार किसी अन्य तस्कर को देने के लिए जा रहा था। अब पुलिस को श्रवणसिंह सहित अन्य आरोपियों की तलाश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here