घरों में डेंगू का लार्वा मिला तो होगी चलानी कारवाई – मंदसौर में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक में हुआ निर्णय

कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में अंतर विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक के दौरान कलेक्टर गौतम सिंह ने नगर पालिका सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में लोगों के घरों में लापरवाही के कारण अगर डेंगू का लार्वा मिलता है, तो उस व्यक्ति पर चालानी कार्यवाही करें। यह अभियान आज से ही प्रारंभ करें। हम सभी की जिम्मेदारी है कि घरों के अंदर डेंगू के लार्वा को उत्पन्न ना होने दें। उधर मलेरिया विभाग को डेंगू लालबाग के खिलाफ अभियान जरा कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं ।

दस्तक अभियान का किया प्रतीकात्मक शुभारंभ किया

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर सिंह ने बताया कि जिले में 18 जुलाई से 31 अगस्त तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा ।अभियान में घर-घर दस्तक देकर 5 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे की बाल्यकाल बीमारियों का परीक्षण किया जाएगा । जिले में स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग द्वारा 210 टीमें बनाई गई है । यह दल जिले में चिन्हित 137095 बच्चों का परीक्षण करेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here