धार पुलिस को मिली कामयाबी; 15 आरोपी गिरफ्तार शराब पार्टी के दौरान बड़वानी व अलीराजपुर के लोग खेल रहे थे जुआ, 40 हजार रुपए जब्त

0
91

ग्राम निसरपुर में स्थित चिखल्दा बसाहट क्षेञ में शराब पार्टी के दौरान जुआ खेल रहे लोगों के खिलाफ पुलिस टीम ने कार्रवाई की हैं, रात के अंधेरे में सभी जुआरी समीप के जिलों से निसरपुर आए थे। जहां पर स्थानीय लोगों की मदद से टीन शेड के समीप जुआ खेला जा रहा था, इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी। हालांकि जुआ खेल रहे सभी जुआरियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा, इसके लिए तीन अलग-अलग टीमों ने एक साथ दबिश देकर घेराबंदी की तथा आरोपियों को अरेस्ट करके थाने पर लेकर आई। जहां पर 40 हजार रुपए से अधिक नगदी सहित मोबाइल फोन को जब्त किया गया।

जानकारी के अनुसार कोटेश्वर रोड पर पुरानी गौशाला के समीप कार्रवाई के दौरान फारुख दीन पिता सब्बर, नासिर पिता ईमदाद, राजेश पिता धनराज, कमलेश पिता मकना, अर्पित पिता श्याम चौधरी सभी निवासी अलीराजपुर को अरेस्ट किया गया, आरोपियों के पास से 13 हजार 450 रुपए नगदी मिले। इसी तरह चिखल्दा बसाहट पर रोहित पिता तुकाराम निवासी सिंघाना, हेमलाल पिता रणछोड निवासी बड़वानी, लियाकत पिता ईशफाक निवासी बाकानेर, आलोक पिता मनमोहन निवासी बड़वानी के खिलाफ कार्रवाई की गई। जुआरियों के पास से 12 हजार नगद रुपए मिले है। साथ ही जेता पिता धनजी, राकेश पिता गोविंद, देवराम पिता आत्माराम, श्याम पिता अशोक, फिरोज पिता मुबारिक, मोहन पिता हरी के खिलाफ जुआ एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया तथा 21 हजार रुपए नकद जब्त किए गए है। जुआरियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि समीप के जिलों से सभी बसों में सवार होकर पार्टी करने व जुआ खेलने के लिए निसरपुर आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here