ईडी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करने के विरोध में कांग्रेसजनों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर ईडी द्वारा द्वेषतापूर्ण कार्रवाई कर उन्हें झूठे केस में फंसाने का षडय़ंत्र रचा जा रहा है। एक लोकतांत्रिक देश में विपक्ष की नेता के खिलाफ इस तरह के हथकंड़े अपनाना लोकतंत्र के लिए घातक है।
पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि बात सोनिया गांधी की हो, राहुल गांधी की हो, मुलायम सिंह यादव की हो, शरद पवार की बेटी की हो या संजय राउत की हो… यह प्रजातंत्र की आवाज को दबाने का प्रयास है, जिसकी हम घोर निंदा करते हैं, जिस विषय को लेकर सोनिया गांधी से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं, यह उनके अधिकार क्षेत्र में आता ही नहीं है। इसी के साथ वर्मा ने राष्ट्रपति द्ररैपदी मुर्मू को बधाई देते हुए कहा कि वह संवैधानिक कुर्सी पर बैठकर न्याय करें। ईडी जो प्रजातंत्र का गला घोंटने का काम कर रही हैं, उसे रोकें।