साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने सरपंच की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 4 साल पहले 22 लोगों ने मिलकर सरपंच को मारा था। जिसमें पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन 3 आरोपी घटना के बाद से ही फरार थे। पिछले चार सालों से पुलिस आरोपीयों का पीछा कर रही थी, लेकिन पकड़ में नहीं आ रहे था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की आरोपी अपने गांव की ओर जा रहा है। सूचना मिलने के बाद धार से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार करके गंधवानी थाने को सौंप दिया। जहां से गंधवानी पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।
डीएसपी और थाना प्रभारी निलेश्वरी डावर ने बताया कि आरोपी ने 21 अक्टूबर 2018 को पुरानी रंजिश के चलते भूतिया गांव के सरपंच पर तीर कामठी और पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। मामले में सूरज पिता भीमसिंह सहित पुलिस ने 22 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया था। प्रकरण की जांच के दौरान 19 आरोपियों को पुलिस टीम अब तक गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन तीन आरोपी घटना के बाद से ही फरार थे। ऐसे में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया था। इसी दौरान धार टीम को फरार आरोपी मेसरसिंह पिता बुधु (26) के अपने गांव की ओर आने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर मेसरसिंह को अरेस्ट कर लिया। इस प्रकरण में दो आरोपी अभी-भी फरार हैं, जिनकी तलाश साइबर क्राइम ब्रांच कर रही है।