खरगोन में खाद्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जिले के तीन स्थानों पर घरेलू गैस कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी भारत सिंह जमरे ने बताया कि शुक्रवार को खरगोन शहर सहित भगवानपुरा और धुलकोट में घरेलू गैस कनेक्शन के दुरुपयोग करते पाया गया। जांच के दौरान ऐसी स्थिति मिलने पर 5 प्रतिष्ठानों से एक-एक गैस टंकी और एक-एक भट्टी जब्त की गई है। जबकि गुरुकृपा होटल धुलकोट से 2-2 गैस सिलेंडर और भट्टी जब्त की गई है।
जब्त की गई सामग्री की कुल कीमत 20500 है। जमरे ने बताया कि द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय और वितरण विनियम आदेश 2000 के प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया है। आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दंडनीय अपराध का प्रकरण बनाए गए है। इस कार्रवाई में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आकिब खान भी मौजूद रहे।