उज्जैन। श्रावण माह के अंत में रात और दिन में शहर में झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ , कुछ देर के लिए ही सही लेकिन बारिश इतनी तेज हुई की पूरा शहर तरबतर हो गया। सोमवार देर रात को हुई जोरदार बारिश और इधर मंगलवार को दोपहर में अचानक छाए काले बादलों से तेज बारिश के दौर ने शहर के कई इलाको में सड़को जल जमाव के साथ साथ नाले और नालियों को जाम कर दिया। निचले इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई है। हालांकि तेज बारिश का दौर कुछ ही देर रहा।श्रावण महीने माह के 2 दिन शेष है।
जाते सावन ने सोमवार रात को और मंगलवार को दोपहर को जोरदार बारिश का माहौल बना दिया। हालांकि बारिश आधे घंटे में ही पूरी तरह बंद भी हो गई लेकिन कितनी तेज बारिश हुई उससे शहर भर के बड़े नाले और छोटी नालिया जाम होकर सड़कों पर बहने लगी। शहर के अधिकांश निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन गई।शहर में एटलस चौराहा , केडी गेट,नई सड़क,फ्रीगंज ,दशहरा मैदान सहित कई इलाके जल मग्न हो गए। हालांकि इस बार सावन महीने के दौरान एक बार भी शिप्रा इस तरह पूर्ण नहीं आई कि बड़े फुल को पानी ने छू लिया हो। इस मानसून सीजन में अब तक शहर में 479 मी.मी. बारिश दर्ज हो चुकी है।