झाबुआ जिला जेल में शुक्रवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। जेल में बंद कैदियों को राखी बांधने के लिए उनके बहन पहुंची थीं। जेल में बंद कैदियों को के लिए रक्षाबंधन पर्व के लिए जेल विभाग ने तैयारी की थी। राखी के लिए पूजा की थाली जेल प्रशासन में उपलब्ध करवाई। नारियल, राखी, कुमकुम, अक्षत की व्यवस्था भी की गई थी। जेल में बंद कैदियों को उनके बहनों ने कलाई पर राखी बांधी तिलक लगाया और नारियल भेंट किया।
कोविड प्रोटोकॉल का किया पालन
भाइयों की कलाई पर राखी बांधने वक्त कई बहनों की आंखों से आंसू भी छलक पड़े। कहीं वह लंबे समय के बाद अपने भाइयों से मिल रही थी। जेल में रक्षाबंधन पर्व के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया। जेल अधीक्षक डीके पगारे, उप जेल अधीक्षक राजेश विश्वकर्मा और बीएस रावत सहित जिला जेल का स्टाफ उपस्थित रहा।