सीहोर में वार्ड क्रं.20 लुनिया मोहल्ला निवासी दीपक कौशल का कच्चा घर बारिश के कारण धराशाही हो गया। जिसकी खबर जैसे ही क्षेत्रीय पार्षद सपना मालवीय को मिली, वह मौके पर पहुंची और नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर को फोन पर सुचित करते ही वह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
उक्त घटना में परिवार की कोई जनहानी नहीं हुई, लेकिन घर गिरने से घर मालिक का पुरा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। क्षेत्रीय पार्षद सपना मालवीय व पीड़ित के आग्रह पर नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने पीडि़त को अन्यंत्र स्थान पर अस्थाई रूप से रहने की व्यवस्था कराई और आवास योजनान्तर्गत सम्बंधित नपा कर्मचारियों से बात कर शीघ्र ही आवास योजना का लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया। साथ ही नपाध्यक्ष व क्षेत्रीय पार्षद ने क्षेत्र के कई कच्चे घरों का जायजा लिया और जो प्रात्र हितग्राही प्रधानमंत्री की आवास योजना से वंचित है, उन्हें शीघ्र ही आवास योजना का लाभ दिलाए जाने का आश्वासन दिया।