स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर मुख्य समारोह में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी बृजेन्द्र सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड पर प्रातः 9.00 बजे से प्रारंभ होगा। पल प्रतिपल कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 8.58 बजे पर मुख्य अतिथि का समारोह स्थल पर आगमन होगा। वे प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर एवं परेड की सलामी लेंगे तथा परेड का निरीक्षण कर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश की जनता के नाम दिये गए संदेश का वाचन करेंगे।
प्रात: 9.45 बजे सांस्कृति कार्यक्रम एवं सामुहिक योग होगा। प्रातः 10.15 बजे पुरस्कारों का वितरण होगा तथा प्रात: 10.50 बजे मुख्य अतिथि स्वातंत्र्य समर महापुरूषों एवं बलिदानियों के जीवन दर्शन पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर शाम 7.30 बजे स्थानीय गांधी हाल में पीयूष मिश्रा द्वारा लिखित नाटक “गगन दमामा बाज्यो” का मंचन होगा। इसका निर्देशन शिल्पी मारवाहा द्वारा किया जाएगा।