मंदसौर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगांव ने शहर के राजीव गांधी कॉलेज ग्राउंड में ध्वजारोहण किया। वे अपने निर्धारित समय से 8 मिनट देरी से पहुंचे। ध्वजारोहण के बाद प्रभारी मंत्री ने परेड की सलामी ली। सूबेदार शमीम राणा ने सलामी दी। इसके बाद फूलों से सजी जीप में प्रभारी मंत्री सवार हुए उनके साथ कलेक्टर गौतम सिंह एसपी अनुराग सुजानिया भी साथ रहे।
प्रभारी मंत्री ने प्लाटून कमांडर, एनसीसी के डेट और स्कूली छात्रों से सलामी लेते हुए कार्यक्रम आए अतिथिओं का हाथ जोड़कर अभिनंदन किया। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया और आकाश में गुब्बारे उड़ाए। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशिक्षित पत्र वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान जिले भर के अलग-अलग स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए। मीडिया से बात करते हुए प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव में प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि देश आत्मनिर्भर बन रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम विकसित देशों की श्रेणी में भी शामिल होंगे।