भोपाल में रविवार शाम से हो रही तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। 20 घंटे में 3 इंच पानी गिर चुका है। बारिश का दौर अभी थमा नहीं है। बीच-बीच में कभी तेज तो कभी रिमझिम बौछारें पड़ रही हैं। शहर की मुख्य सड़कों और कई कॉलोनियों में बारिश का पानी भर गया। भोपाल की सबसे पॉश कॉलोनी मिनाल रेसीडेंसी में भी जलजमाव के हालात हैं।
लिंक रोड नंबर एक पर अपेक्स बैंक से लेकर व्यापम चौराहे तक जगह-जगह पानी भरा हुआ है। शाहपुरा लेक के सामने प्रशासन अकादमी हो या फिर छोला रोड, सिंधी कॉलोनी, सेफिया कॉलेज रोड सभी जगह बारिश के पानी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सेमरा, करोंद, सिंधी कॉलोनी, कोलार की कई कॉलोनियां, गोविंदपुरा इंडिस्ट्रीयल एरिया की कई फैक्ट्रियां, जहांगीराबाद, इतवारा, हमीदिया रोड, निशातपुरा, एयरपोर्ट रोड और बाणगंगा समेत कई इलाकों में बारिश के पानी ने मुसीबत बढ़ा दी। हालांकि, नगर निगम की मानें तो शहर में जलभराव की ज्यादा स्थिति नहीं बनी। कहीं से भी पानी बहुत ज्यादा भरने या पेड़ गिरने की शिकायत नहीं आई।