शाजापुर जिले में 5 वर्ष, 10 वर्ष और 16 वर्ष उम्र के किशोर बालक-बालिकाओं को टिटनेस एवं अडल्ट डिप्थीरिया से बचाव के लिए डीपीटी एवं टीडी टीकाकरण अभियान की शुरूआत 16 अगस्त से प्रारंभ होकर 31 अगस्त तक चलेगा। टीकाकरण अभियान अंतर्गत समस्त विद्यालयों (सरकारी, निजी, अनुदान प्राप्त एवं मदरसे इत्यादि) एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में उल्लेखित आयुवर्ग के सभी बच्चों को एक निश्चित कार्ययोजना अनुसार डीपीटी / टीडी वैक्सीन के एक टीके से टीकाकृत किया जाएगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुमित यादव ने सभी अविभावकों से अपील की है। कि वे अपने 5, 10 वर्ष एवं 16 वर्ष के बालक-बालिकाओं को डीपीटी-टीडी का टीका अवश्य लगवाएं। सभी विद्यालयों (सरकारी, निजी अनुदान प्राप्त एवं मदरसे इत्यादि) के विद्यालय प्राचार्यों – प्रबंधकों से भी अनुरोध किया है कि वे इस अभियान को सफल बनाने में आवश्यक सहयोग करें एवं विद्यालयों में अध्ययनरत उक्त आयुवर्ग के सभी बच्चों का टीकाकरण करवायें।