शाजपुर में 16 अगस्त को कैंपस आयोजित – शासकीय ITI में विभिन्न पदों पर मिलेगी नौकरी, 10वीं 12वीं के छात्र-छात्राएं भी हो सकेंगी शामिल

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शाजापुर में 16 अगस्त को सुबह 10.00 बजे से “सुजुकी मोटर गुजरात हसनपुर प्लांट” द्वारा कैंपस का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंपस में मध्यप्रदेश के किसी भी शासकीय एवं निजी आईटीआई से उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हो सकते हैं।

ये योग्यताएं होना चाहिए

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य ने बताया कि कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार कैंपस में कक्षा 10 वी में न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा कक्षा 12 वी के साथ आई.टी. में न्यूनतम 50 प्रतिशत व 18 वर्ष से 24 वर्ष आयु वर्ग के केवल पुरुष आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हो सकते हैं। आईटीआई पास का वर्ष- 2017, 2018, 2019, 2020 एवं 2021 (एससीवीटी और एनसीवीटी दोनों) होना चाहिए।

इन ट्रेडों के प्रशिक्षणार्थी को मिलेगी नौकरी

कैंपस में कंपनी द्वारा ट्रेड फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर ट्रेड में भर्ती की जाएगी। कंपनी द्वारा स्टाइपेंड/वेतन 20,100 प्रति माह निर्धारित है। इसके साथ ही आवास-सब्सिडी दर छात्रावास सुविधा-1000 रुपए (वैकल्पिक) तथा रियायती दर पर कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। नौकरी की जगह-हंसलपुर प्लांट, बेचराजी के पास, मेहसाणा (गुजरात) है। अंतिम वर्ष में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थी (Result awaited) भी इस कैंपस में भाग ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here