आजादी की 75 वीं वर्षगांठ जिले में उत्साह व हर्षोल्लास से मनाई गई।


पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली

आगर मालवा । आजादी की 75 वीं वर्षगांठ आगर-मालवा जिले में गर्मजोशी के साथ उत्साह एवं हर्षोल्लास से मनाई गई। जिले के सभी शासकीय, अर्द्ध शासकीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थाओं में झंडावंदन कार्यक्रम आयोजित कर देश की आन-बान-शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। शैक्षिक संस्थाओं द्वारा प्रातः काल में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें स्कूली बच्चे आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत अपने हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर प्रभात फैरी में शामिल हुए। जिले के नागरिकों द्वारा भी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत अपने घरों पर बढ़-चढ़कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड पर प्रात 9ः00 बजे से आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा द्वारा ध्वजारोह कर संयुक्त परेड की सलामी ली गई। ध्वजारोहण उपरांत मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री शर्मा ने पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के साथ खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया, इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया तथा शांति के प्रतीक तीन रंग के गुब्बारे खुले आकाश में छोड़े गए। प्लाटुनों के जवानों द्वारा हर्ष फायर किए गए तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई व भारत माता की जय एवं स्वतंत्रता दिवस अमर रहे का जयघोष किया गया।
मुख्य समारोह में एसएएफ 32 वीं बटालियन उज्जैन कैम्प आगर, जिला पुलिस बल प्रथम एवं द्वितीय, होमागर्ड बल, एनसीसी, स्काउट, गाईड एवं बैगपाईपर बैण्ड पार्टी के दल ने रक्षित निरीक्षक श्याम किशोर झरबड़े एवं सोनू बडगुर्जर के नेतृत्व में सुमधुर ध्वनि पर आकर्षक मार्चपास्ट किया, प्लटुनों ने परेड कमाण्डरों के निर्देशन में कदमताल मिलाते हुए मंच के सामने से गुजरते हुए मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री शर्मा को सलामी दी गई। इसके पश्चात ्नीलकंठेश्वर स्कूल की बैगपाईपर बैण्ड पार्टी ने सुमधुर ध्वनि आकर्षक मार्चपास्ट सभी को मन मोह लिया मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री शर्मा ने मंच पर उपस्थित लोकतंत्र के प्रहरी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकमनाएं देकर उनके दीघार्यु की कामना की तथा शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश गान की सुमधुर ध्वनि में अभिलाषा श्रीवास्तव एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुति दी गई।
स्कूली बच्चों ने आजादी की अमृत महोत्सव अंतर्गत रंगा- रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। सीएम राईज स्कूल सुसनेर के बच्चों ने कोविड-19 के लॉकडाउन के दौरान विद्युतकर्मियों द्वारा किए गए कार्यां को नृत्य के माध्यम से प्रदर्शित कर बताया कि लॉकडाउन में उनके द्वारा खुद जोखिम उठाकर नागरिकों तक कैसे निर्बाध विद्युत पहुंचाई गई। शासकीय मॉडल स्कूल आगर की छात्राओं ने नारी शक्ति प्रदर्शन किया तथा शहीद सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी ।शासकीय कन्या उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं ने देश भक्ति गीतों की पैरोडी पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया तथा केन्द्रीय विद्यालय आगर के बच्चों ने देश की एकता, अखण्डता, विविधता, शक्ति एवं संस्कृति को दर्शाता कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
समारोह में आकर्षक परेड प्रस्तुत करने पर सीनियर गु्रप में एएसएफ 32 बटालियन प्रथम स्थान पर रही तथा जिला पुलिस बल (प्रथम) द्वितीय एवं जिला पुलिस बल (द्वितीय) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जुनियर गु्रप में एनसीसी प्रथम स्थान, गाईड द्वितीय स्थान तथा स्काउट को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शासकीय मॉडल उत्कृष्ट स्कूल आगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही केन्द्रीय विद्यालय आगर ने द्वितीय तथा शासकीय कन्या महाविद्यालय आगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित हुए
मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री शर्मा ने सालभर में अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्य समारोह में मंच से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर परेड कमाण्डरों को सम्मानित किया गया।
मुख्य समारोह में मंच पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नाबाई चौहान, विधायक विपिन वानखेड़े, अपर कलेक्टर रवि कुमार सिंह, एएसपी एनएस सिसोदिया, जिलाध्यक्ष गोविंदसिंह बरखेड़ी, नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश पटेल, बंटी ऊंटवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य समारोह में गणमान्य नागरिक, स्कूली शिक्षक-शिक्षिका एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मुख्य समारोह का संचालक प्रबंधक एमपी एग्रो ओपी विजयवर्गीय एवं सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग रीना शर्मा ने किया।
कलेक्टर-एसपी ने स्कूली बच्चों के संग मध्यान्ह भोजन किया
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के शासकीय स्कूलों में आज विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर शासकीय मॉडल स्कूल में आयोजित विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टर एवं एसपी ने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया गया। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा, एएसपी नवल सिंह सिसौदिया, एसडीओपी मोनिका सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविन्द कुशवाह भी शामिल रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles