आगर मालवा जिले में राष्ट्रभक्ति की अनूठी तस्वीर सामने आई है। प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े आगर मालवा के मोती सागर तालाब के मध्य बनी महलनुमा छत्री पर भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने तिरंगा लहराया है।
आगर मालवा जिले में मोतीसागर तालाब के बीच पुरातन कालीन एक छोटा महल है। जो पानी में डूबा रहता है, महल की छत्री दिखाई देती है। आगर मालवा के युवाओं ने सोमवार को अमृत महोत्सव के अंतर्गत नौका विहार कर तालाब में तिरंगा रैली निकाली। तालाब में नावों से पानी की लहरों को पार कर महल की छत्री पर पहुंचे। छत्री के ऊपर चढ़कर भारतीय ध्वज फहराया। इस दौरान भाजपा मछुआरा जिला प्रकोष्ठ संयोजक कमल बाथम सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।