गुना में कल बंद रहेंगे स्कूल – भारी बारिश की संभावना के चलते लिया गया निर्णय, कक्षा 1 से 12 तक की छुट्टी

टेम नदी का जलस्तर बढ़ने से गांव में पानी घुस गया।

जिले के सभी स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे। DEO ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। लगातार हो रहे बारिश को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सभी निजी और सरकारी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। उधर कलेक्टर ने सभी से सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही सभी को नदी-नालों के पास न जाने की हिदायत दी गयी है।

जिले में पिछले दो दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है। रुक-रुक कर कई दौर की बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों में 4 इंच से ज्यादा बारिश जिले में हो चुकी है। नदी-नाले उफान पर हैं। मंगलवार को भी दिन भर बारिश जारी रही। सुबह 12 बजे तक तेज बारिश होने के बाद दिनभर रिमझिम बारिश होती रही। अगले 24 घंटों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मंगलवार को DEO चंद्रशेखर सिसोदिया ने स्कूलों की छुट्टी के संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि जिले में लगातार बारिश जारी है। बारिश की सम्भवना को देखते हुए बुधवार को सभी स्कूलों में अवकाश रखा गया है। सभी सरकारी, प्राइवेट, सेंट्रल स्कूल, नवोदय स्कूल बंद रहेंगे। कक्षा एक से 12 तक के सभी विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी। स्टाफ पर यह अवकाश लागू नहीं होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles