इंदिरा सागर के 12 गेट से गिरते पानी का व्यू – उफान धुआंधार, बहाव की आवाज बिजली की गड़गड़ाहट

इंदिरा सागर बांध के 12 गेट 6 मीटर तक खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। बांध से गिरता हुआ धुआंधार पानी ऐसा लग रहा है, मानों जमीन पर बादल उतर आए हों। खंडवा, देवास, बुरहानपुर से भी टूरिस्ट यहां इस खूबसूरत नजारे को देखने पहुंच रहे हैं।

बांध के अप स्ट्रीम और नर्मदा नदी के ऊपरी इलाके से लगातार पानी आ रहा है। मंगलवार तक बांध के सभी 12 गेट 5 मीटर की ऊंचाई तक खोले गए थे। बुधवार को इसे 1 मीटर और बढ़ा दिया गया। तब से गेट इसी लेवल पर खुले हैं। बांध के गेट और टरबाइन से 18,338 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

इंदिरा सागर परियोजना प्रमुख एके सिंह ने बताया, बांध के जलस्तर की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। बुधवार शाम 6 बजे तक जलस्तर 261.45 मीटर पर था। उधर, बरगी बांध से छोड़ा गया पानी गुरुवार दोपहर तक बांध में आ सकता है। स्थिति को देखकर आगे निर्णय लिया जाएगा। बांध की भराव क्षमता 262.13 मीटर है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles