प्रजापति धर्मशाला में महिला भजन भक्त मंडल के तत्वावधान में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिवस शनिवार को गोवर्धन पूजा के साथ भगवान को छप्पन भोग लगाया गया। इस दिन कथा वाचक पंडित ब्रज किशोर नागर ने भगवान श्री कृष्ण की गोवर्धन लीला का वर्णन किया।
उन्होंने कहा कि कृष्ण की लीला थी कि इंद्र को भी मजबूर कर दिया, उनके ओर से अपनी लीला से जगत का ना सिर्फ पालन किया गया, बल्कि जगत को जीवन जीने की कला भी सिखाई और आज श्रीमद् भागवत में जीवन का सार सम्माहित है। वहीं भागवत को सुनने और समझने की आवश्यकता है, इससे जीवन में परेशानी और कठिनाई दूर हो जाती है।
इस दौरान आयोजन समिति के द्वारा कथा पंडाल में गोवर्धन पूजा करने के साथ ही वहां भगवान श्री कृष्ण को छप्पन भोग लगाकर आरती भी की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और कथा श्रवण किया।