घाव से खून रोकने के लिए कंडोम का रैपर लगाया – मुरैना में महिला के सिर से पट्टी खोली तो हैरान रह गए डॉक्टर

MP में स्वास्थ्य अमले का एक और कारनामा सामने आया है। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने घायल महिला के सिर पर बैंडेज की जगह कंडोम का रैपर चिपका दिया और ऊपर से पट्टी बांध दी। महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, यहां डॉक्टरों ने पट्टी खुलवाई तो हक्के-बक्के रह गए। मामले में वार्ड बॉय को हटा दिया है। साथ ही जांच के निर्देश दिए गए हैं

रेशमा बाई का बेटा उन्हें मुरैना जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टरों ने महिला के सिर की पट्‌टी खोली, तो हैरान रह गए। डॉक्टरों ने उसे हटाकर घाव को साफ किया। सिर पर टांके लगाए। तब कहीं जाकर ब्लीडिंग बंद हुई। डॉक्टरों के मुताबिक इससे घाव में इन्फेक्शन हो सकता है, जिससे आगे बड़ी समस्या खड़ी हो सकती थी।

वार्ड बॉय को हटाया

घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में CMHO डॉ. राकेश शर्मा ने मामले की जांच के लिए डॉ. गिर्राज गुप्ता को पोरसा भेजा है। साथ ही, वार्ड बॉय अंतराम को पोरसा से हटाकर परीक्षत का पुरा स्वास्थ्य केंद्र पर अटैच कर दिया है। सीएमएचओ का कहना है कि जांच के बाद जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ढाई लाख की आबादी पर सिर्फ दो डॉक्टर

पोरसा में करीब ढाई लाख की आबादी है। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिर्फ दो डॉक्टर हैं। एक डॉक्टर शैलेंद्र तोमर तैनात हैं। दूसरे डॉ. रविंद्र राजपूत। तीन वार्ड बॉय हैं। कोई नर्स और कंपाउंडर भी नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here