राष्ट्रीय खेल दिवस – खेल व युवा कल्याण विभाग ने निकाली साइकिल रैली

सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल व युवा कल्याण विभाग के द्वारा जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए विभिन्न खेल कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें जिला मुख्यालय पर साइकिल रैली का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी, छात्र व अधिकारी सम्मिलित हुए।

एसपी राकेश कुमार सगर, जिला पंचायत सीईओ डीएस राणदा आगर जिला खेल अधिकारी शक्ति राउत, अधीक्षक भू-अभिलेख राजेश सरवटे, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुशवाहा ने भी बच्चों के साथ साइकिल रैली में साईकिल चलाई। इस दिन गांधी उपवन से आयोजित साइकिल रैली को अधिकारियों ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई विजय स्तंभ चौराहा और फिर स्टेडियम खेल परिसर पर पहुंची, जहां रैली का समापन किया गया। यहां अधिकारियों ने मेजर ध्यान चंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन से जुड़ी उपलब्धियों के बारे में छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों को अवगत कराया और उन्हें अधिक से अधिक खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

हॉकी का मैच भी आयोजित किया गया, साथ ही छात्र-छात्राओं के बीच मनोरंजक खेल गतिविधियां भी आयोजित की गई।

इस अवसर पर जिला खेल प्रशिक्षक पवन उचाडिया, ग्रामीण युवा समन्वयक रेम सिंह चौहान, ग्रामीण युवा समन्वयक सोनू पाटीदार, हॉकी कोच कुंदन पटेल, क्रीड़ा अधिकारी स्कूल शिक्षा विभाग सुरेंद्र महापात्रा एवं अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here