सीहोर में विद्यार्थियों को पुस्तकों के प्रति लगाव एवं पठन संस्कृति के विकास के लिए चलित पुस्तकालय का शुभारंभ जिला पंचायत CEO हर्ष सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। दो चलित पुस्तकालय जिले के पांचो ब्लॉक के निर्धारित रास्तों और गांवों में बारी-बारी से भ्रमण करेंगे। ताकि पांचों ब्लॉक में चलित पुस्तकालय का लाभ विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को प्राप्त हो सके। पुस्तकालय की गतिविधियों को बढ़ावा देने, शिक्षक बच्चों और अभिभावकों को नियमित पठन के लिए प्रेरित करना है। ताकि भारतीय समाज में पठन संस्कृति के विकास के लिए सकारात्मक वातावरण बनाया जा सके।
चलित पुस्तकालय सीहोर के शाला एवं गांव में घूमकर बच्चों और समाज में पढ़ाने के प्रति जागरूकता का प्रचार करेगी और निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए एक सकारात्मक वातावरण तैयार किया जा सके। चलित पुस्तकालय में बाल केंद्रित 250 छोटी छोटी सचित्र कहानियों की किताबें है। जिन्हें पढ़ कर बच्चे को पुस्तकों के प्रति लगाव बढ़ेगा। चलित पुस्तकालय के शुभारंभ अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी यू यू भीड़े, जिला परियोजना समन्वयक अनिल श्रीवास्तव, डाइट प्राचार्य श्रीमती अनीता बड़गुर्जर, एवं अंकुर के प्रतिनिधि सौरभ चांडक आदि उपस्थित थे।