अवैध परिवहन पर पुलिस की कार्रवाई – पकड़े गए ओवरलोड गिट्टी के 3 डंपर और रेत की 9 टैक्टर ट्राली

नरसिंहपुर खनिज विभाग ने करीब एक माह में अवैध खनिज परिवहन करते पाए जाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की और प्रकरण दर्ज किए। इस दौरान ओवरलोड गिट्टी भरकर अवैध परिवहन करने वाले 3 डंपर और रेत का अवैध परिवहन करने वाली 9 ट्रैक्टर ट्रालियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इन वाहनों को पुलिस थानों में रखा गया है।

मध्यप्रदेश अवैध खनन, परिवहन और भंडारण का निवारण नियम 2022 के तहत कार्रवाई करने के लिए मामला अपर कलेक्टर के सामने रखा गया। यह जानकारी जिला खनिज अधिकारी नरसिंहपुर ने दी है। इस सिलसिले में अवैध परिवहन करते पकड़े गए वाहन डंपर क्रमांक एमपी 15 एचए 1080 में 1.788 घनमीटर, डंपर क्रमांक एमपी 15 एचए 0945 में 7.458 घनमीटर और डंपर क्रमांक एमपी 15 जी 4018 में 2.6 घनमीटर गिट्टी ईटीपी में निर्धारित मात्रा से ओवरलोड पाई गई। इनमें से दो वाहन सुआतला थाना में और एक वाहन पुलिस चौकी बरमान में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। रेत का अवैध परिवहन करते पाए गए

अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने पर बगैर नम्बर की एक ट्रैक्टर ट्राली पुलिस थाना डोंगरगांव एनटीपीसी में और एक ट्रैक्टर ट्राली 3 घनमीटर रेत का अवैध परिवहन करने पर पुलिस थाना चीचली में खड़ी की गई है। इसी तरह ट्रैक्टर ट्राली क्रमांक एमपी 49 एए 1232, एमपी 20 एच 5429, एमपी 49 एए 9178, ट्रैक्टर ट्राली क्रमांक एमपी 49 ए 1547, ट्रैक्टर ट्राली क्रमांक एमपी 49 एए 2894, एमपी 49 एए 0379 व एमपी 49 एबी 5321 में तीन- तीन घनमीटर रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर इन ट्रैक्टर ट्रालियों को संबंधित पुलिस थाना सांईखेड़ा, सिहोरा, सिंहपुर, थाना कोतवाली नरसिंहपुर, पुलिस थाना चीचली में रखा गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles