जो विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में रुचि लेते हैं उनका शारीरिक व मानसिक विकास तेजी से होता है। आप पढ़ाई भी खूब करें और खेलें भी खूब विद्यार्थी जीवन अनमोल है। सभी विद्यार्थी किसी ना किसी खेल को अपनी हॉबी बनाए।
यह बात जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने खंडवा रोड पर गवाड़ी फाटे पर स्थित स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कही जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने कही।
उन्होंने कहा कि खेलने वाले खिलाड़ी कभी पीछे नहीं रहते हैं। क्षेत्र पढ़ाई का हो या मैदान का। खिलाड़ी विद्यार्थी बाजी मार लेते हैं। खेल के क्षेत्र के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी निरंतर आगे बढ़ते हैं।
जोश जज्बे जुनून और जिद के साथ लक्ष्य निर्धारित कर मन और दिल लगाकर खेल का बेहतर प्रदर्शन करें।आज आप जिलास्तर पर खेल रहे हैं, आगे संभाग, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जाने के अवसर आपके सामने हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर संजय यादव, चंदन कुशवाह, प्राचार्य शिवम जायसवाल, उपप्राचार्य प्रतिभा भावसार, क्रीडा निरीक्षक हबीब बेग मिर्जा, झबर सिंह मंडलोई, पर्यवेक्षक बीएल धनगर, योग प्रभारी प्रदीप गुप्ता, खेल प्रशिक्षक इकबाल खान, अनिल पांडे आदि उपस्थित थे। स्पर्धा में लगभग 150 से अधिक बालक-बालिकाओं ने दमखम दिखा कर खेल कौशल खेल का बेहतर प्रदर्शन किया।
स्पर्धा से चयनित खिलाड़ी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में खरगोन जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर स्पर्धा को संपन्न कराने के लिए खेल प्रशिक्षक सावन प्रजापत चेतना मनूरकर, संगीता चौहान, अन्नपूर्णा सिकरवार, प्रवीण बाग, राजेंद्र चौहान, आयुषी जोशी, जगदीश किराडे अखिलेश मालवीय आदि उपस्थित रहे।