हर साल की तरह भी आगर जिले के बंजारा समाजजनों ने आगर में सोमवार को बाबा रामदेव की जयंती पर एक विशाल शोभायात्रा नगर में निकाली। शोभायात्रा में पारम्परिक परिदृश्य की झलक दिखाते उज्जैन संभाग से आए हजारों समाजजन झुमते नाचते चल समारोह में शामिल हुए।
चल समारोह छावनी सारंगपुर मार्ग स्थित गणेश घाटी से दोपहर में प्रारंभ हुआ। जो शहर के छावनी नाका चौराहा, झण्डाचोक छावनी, नाना बाजार, गोपाल मंदिर, सरारवाड़ा, हाटपुरा, अस्पताल चौराहा, तहसील चौराहा होते हुए पुरानी सब्जी मण्डी स्थल पहुंचा। जहां पूजा आरती पश्चात प्रसादी का आयोजन हुआ। शोभायात्रा में समाजजन अपनी पारम्परिक वैशभूषा धारण किए मस्ती में चूर नाचते झुमते दिखाई दे रहे थे। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी सहित जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
आकर्षक झांकियां जहां शोभायात्रा में साथ चल रही थी, वहीं समाज की अलग अलग स्थानों से आए समाजजन अपनी प्रतिभा के जलवें बिखरते चल रहे थे। शोभायात्रा का स्थान स्थान पुष्पवर्षा कर नागरिकों ने स्वागत किया। शोभायात्रा में बाबा रामदेव की आकर्षक झांकी भी निकाली गई। आगर शाजापुर जिले सहित अन्य जिलों के बड़ी संख्या में समाजजन इस शोभायात्रा में शामिल हुए। समापन स्थल पर बाबा रामदेव का पूजन अर्चन भी किया गया।
जगह-जगह स्वागत मंच बनाकर किया यात्रा का स्वागत
शोभायात्रा के स्वागत को लेकर नगर में एक दिन पूर्व से तैयारी आरम्भ हो गई थी। जगह जगह स्वागत द्वार और बैनर पोस्टर लगाकर पुरा बाजार सजा रखा था। कहीं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया तो कहीं जलपान तो कही प्रसाद वितरण भी किया गया। छावनी नाका चौराहा, छावनी नाका रोड़, छावनी झंडाचौक, रातोडिय़ा घाटी, नाना बाजार, सरकारवाड़ा, हाटपुरा, अस्पताल चौराहा, तहसील चौराहा, नपा कार्यालय, कृषि उपज मंडी सहित अनेक स्थानों पर पूष्प वर्षा कर धर्मप्रेमी जनता ने यात्रा का स्वागत किया।