शादी के 4 घंटे के बाद स्टेशन से दुल्हन फरार – राजस्थान के परिवार ने डेढ़ लाख में रीवा में तय किया था रिश्ता

राजस्थान के सीकर जिले से रीवा में शादी करने आया परिवार डेढ़ लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित परिवार का दावा है कि रीवा रेलवे स्टेशन से दुल्हन चकमा देकर फरार हो गई। मंदिर में शादी कराने के बाद लड़की के माता-पिता और पंडित सहित बिचौलिया भी नहीं मिल रहे हैं। सभी के मोबाइल भी बंद हैं।

लड़के वालों ने बताया, हमें सिर्फ लड़की का नाम और फोन नंबर पता है। शादी किस मंदिर में हुई यह भी नहीं पता है। लड़की का नाम शिवानी है। उसकी मां असली थी, क्योंकि दोनों के चेहरे एक जैसे थे। बाकी सब फर्जी समझ में आ रहे थे। फिलहाल चोरहटा पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर संबंधित थानों में मंदिर व लड़की की फोटो भिजवाई है। जिससे कि घटनास्थल का पता कर FIR की जा सके।

ऐसे शुरू हुई शादी की बात

राजस्थान की महिला के भाई कैलाश चन्द्र वर्मा की शादी नहीं हो रही थी। करीब 6 महीने पहले महिला की दोस्ती रीवा के युवक से हुई। वह बहना-बहना कहकर महिला के घर वालों से भी घुल मिल गया। एक दिन महिला ने कहा कि सब कुछ अच्छा है, लेकिन मेरे भाई की शादी नहीं हो रही है। अगर आपके रीवा तरफ कोई लड़की हो तो शादी करा दो। यहीं से युवक ने ठगी का प्लान बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here