पोषण आहार के मुददे को लेकर अव काग्रेंस मप्र सरकार के खिलाफ मैदान में आ गई है। विदिशा में काग्रेंस पार्टी ने धरना प्रर्दशन किया और प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। महालेखापाल की रिपोर्ट में पोषण आहार को लेकर भारी अनितित्ताऐं सामने आने के वाद जहा गुरूवार को आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार को घेरा था तो वहीं आज विदिशा के रामलीला चौराहे पर काग्रेंस पार्टी ने धरना दिया गया।
धरने को सम्बोधित करते हुए बक्ताओ ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग जो खुद मुख्यमंत्री की निगरानी में है ,उसमें दो हजार करोड़ रुपए का पोषण आहार में घोटाला हुआ है । शिवराज सिंह चौहान को कंस मामा से तुलना करते हुए कहा कि उनसे बड़ा इस देश में और कोई मामा नहीं है , कंस ने तो 4.5 शिशुओं को मारा था लेकिन शिवराज मामा ने हजारों लाखों बच्चों का पोषण आहार खा कर उन्हें मारने की तैयारी कर ली।
बाढ़ प्रभावितो के सर्वे में मनमानी का आरोप लगाया । शहर में विभिन्न बाढ़ जो बाढ़ बाढ़ से प्रभावित थे वहां भाजपा के नेताओं के इशारे पर प्रशासन द्वारा सही सर्वे नहीं किया गया कई पात्र हितग्राही जिनका वाकई में नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा नहीं मिला है उन्होंने दोबारा निष्पक्ष सर्वे कर मुआवजा दिलाने की मांग की है । इसके वाद तहसीलदार सुधीर कुशवाहा को राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है