उज्जैन। अनंत चौदस को आमजन जल स्रोतों में भगवान श्री गणेश की पार्थिव प्रतिमा विसर्जन कर रहे थे। उज्जैन पुलिस का थाना पंवासा अपने क्षेत्र के उंडासा तालाब में प्रदूषण रोकने एवं गंदगी हटाने के सेवा कार्य में लगा था।पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल के निर्देशानुसार थाना स्टाफ ने सेवा कार्य में बढ़ चढकर भाग लिया एवं जलाशय की पाल एवं आसपास सफाई कर पर्यटन के इस केंद्र को संवारा।
उंडासा तालाब के पाल के आसपास गंदगी एवं झाड़ियों की स्थिति को देख शुक्रवार सुबह वहां पहुंचे पंवासा थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया और उपनिरीक्षक रितु सिकरवार ने अपने समस्त स्टाफ के साथ उंडासा तालाब पर विसर्जन के दौरान आसपास गंदगी को साफ किया। खास बात यह रही की विसर्जन के लिए आने वाले श्रद्धालु इस दौरान बराबर यहां गंदगी करते रहे और पुलिस सफाई करती रही।
गौरतलब है कि उंडासा शहर का एकमात्र ऐसा तालाब है जहां का पानी पेयजल के उपयोग के लिए लिया जाता है। शहर के पास में यह सबसे स्वच्छ तालाब है ।