थाना खाचरोद की बड़ी करवाई थाना खाचरोद पुलिस नें किया 08 जुआरियो के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध। आरोपीयो से नगदी, 08 एंड्राईड मोबाईल एवं अन्य जुआ सामग्री बरामद। लगभग 2,60,000/-(दो लाख साठ हजार रुपए) का मश्रुका आरोपीयो से जप्त


???? थाना खाचरोद पुलिस नें किया 08 जुआरियो के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध।
???? आरोपीयो से नगदी, 08 एंड्राईड मोबाईल एवं अन्य जुआ सामग्री बरामद।
???? लगभग 2,60,000/-(दो लाख साठ हजार रुपए) का मश्रुका आरोपीयो से जप्त

पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल द्वारा अवैध रूप से जुआ/सट्टा चलाने वालों पर अभियान स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग खाचरोद श्री पुष्पा प्रजापति के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खाचरोद श्री रवीन्द्र यादव के नेतृत्व में अवैध रूप से जुआ खेलते पाये गये 08 आरोपीयो को गिरफ्तार करने एवं 08 मोबाईल फोन एवं नगदी करीबन 1,80,000 रु को जप्त करनें में सफलता प्राप्त की है।

???? घटना का संक्षिप्त विवरण
आज दिनांक 09.09.22 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कुछ व्यक्ति हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी खाचरोद में रुपये पैसो का दांव लगाकर हार जीत का जुआ कर अवैध लाभ कमा रहे हैं।

???? पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर टीम गठित की गई बाद मुखबीर द्वारा बताए गये स्थान पर पहुंचे, जहां पर पाया की 08 व्यक्ति अवैध रुप से ताश के पत्तो से रुपये पैसो का दांव लगाकर तीन पत्ती जुआ खेल कर अवैध रुप से लाभ कमा रहे थे। जिन्हे घेराबंदी कर हमराही फोर्स की मदद से पकड़ने का प्रयास करते 08 आरोपीयो को मौके पर पकड़ा गया पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करते आरोपी द्वारा अवैध रुप से जुआ खेलना स्वीकार किया गया। आरोपीयो के कब्जे से लगभग 1,80,000 रु नगदी, 08 मोबाइल फोन जप्त किये गये बाद उक्त आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 493/22 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम* के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
उक्त गिरफ्तारशुदा आरोपीयो को आज दिनांक 09.09.22 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।

???? आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड
◼️ प्रथम आरोपी के विरुद्ध थाना खाचरोद में जुआ अधिनियम सत्ता अधिनियम जैसी धाराओं में कुल 6 प्रकरण पंजीबद्ध है।

◼️ द्वितीय आरोपी के विरुद्ध थाना खाचरोद में जुआ अधिनियम जैसी धाराओं में कुल 3 प्रकरण पंजीबद्ध है।

◼️ तृतीय आरोपी के विरुद्ध थाना खाचरोद में मारपीट, गाली-गलौज, जुआ अधिनियम, जैसी धाराओं में *कुल 03 प्रकरण पंजीबद्ध है।

◼️‌ चतुर्थ आरोपी के विरुद्ध थाना खाचरोद में जुआ अधिनियम सट्टा अधिनियम जैसी धाराओं में कुल 2 प्रकरण पंजीबद्ध है।

???? जप्त माल मश्रुका
▪️1,80,000/- (एक लाख अस्सी हजार रूपये) नगदी।
▪️ 08 मोबाईल फोन कुल किमती लगभग 80,000/– (अस्सी हजार रुपए)।
कुल मश्रुका किमती करीब 2,60,000/-(दो लाख साठ हजार रुपए) का आरोपीयो से बरामद किया गया ।

???? सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी खाचरोद श्री रविंद्र यादव, सउनि प्रकाश डाबर, सउनि अरविंद गणावा, प्रआर 789 गोपाल चावला, आर 34 दीपक, आऱ 231 नरेन्द्र, आर चालक 383 संदीप की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles