जावरा के बडावदा में हार्डवेअर व्यापारी को धमकाने के मामले में पुलिस ने 5 संदिग्धों को पकड़ लिया हैं। शुक्रवार को सुबह से इनसे पूछताछ की जा रही हैं जल्द ही मामले का खुलासा होगा।
जावरा निवासी व्यापारी ताहेर हुसैन बोहरा (28) की बडावदा में यूनीक हार्डवेअर के नाम से दुकान हैं। व्यापारी ताहेर दुकान पर बैठे थे तभी उनके पास किसी बदमाश का फोन आया कि 30 पेटी चाहिए वरना गोली मार दूंगा। व्यापारी घबरा गए और फोन काट दिया।
डर के कारण उन्होंने 3 दिन तक किसी को कुछ नहीं बताया लेकिन जिस नंबर से धमकी आई थी वो बार बार परेशान करने लगे। परेशान होकर व्यापारी ने पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद बडावदा पुलिस हरकत में आई और खोजबीन शुरू की।
इस मामले में पहले लाला पठानों के होने की शंका थी लेकिन पुलिस ने कुछ युवाओं को गिरफ्तार किया। पकड़े गए 5 आरोपियों में 1 आदतन अपराधी तथा 4 नए युवा बताए जा रहे हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही हैं जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
बडावदा पुलिस थाना प्रभारी बीएस जादौन ने बताया साइबर सिस्टम के आधार पर युवा पकड़े हैं इनसे पूछताछ कर रहे हैं। शाम को खुलासा हो जाएगा।