उज्जैन:- श्राद्ध पक्ष की चतुर्दशी पर शनिवार को गयाकोठा तीर्थ और सिद्धवट पर दूध अर्पित करने के लिए लंबी कतार लगी रही। वहीं पूर्वजों की आत्मशांति के लिए लोगों ने तर्पण और श्राद्ध कर्म किया। अंकपात चौराहा स्थित गयाकोठा का महत्व बिहार के गया तीर्थ के समान माना गया है। वहीं राम घाट क्षेत्र में भी तर्पण पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
सोलह दिवसीय श्राद्ध पक्ष के चलते शनिवार को चतुर्दशी होने से धार्मिक नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सिद्धनाथ घाट स्थित भगवान सिद्धवट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचना क्रम शुरू हो गया था। दूध अर्पित करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार दिनभर लगी रही। दूध अर्पित करने के लिए लोगों को दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इसके साथ ही यहां पर हजारों लोगों ने पूर्वजों की आत्मशांति के लिए तर्पण, श्राद्धकर्म भी किया। शिप्रा तट स्थित सिद्धवट पर भी भगवान को दूध अर्पित करने के लिए हजारों लोग पहुंचे। यहां पर मेला लग गया। सुबह 5 बजे से ही भगवान सिद्धवट को दूध अर्पित करने के लिए लोग पहुंचने लगे थे। यहां पर पंडितों ने तर्पण, पिंडदान और श्राद्धकर्म करवाया। कहा जाता है कि अंकपात स्थित गयाकोठा का महत्व भी बिहार में स्थित गयाजी तीर्थ के समान माना गया है।