रतलाम के साइकिलिस्ट को भोपाल में मिलेगा पुरस्कार

रतलाम जिले में साइकिलिंग और ट्रैकिंग की संभावनाओं को खोजने वाले रतलाम के साइकिलिस्ट को मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा आयोजित ट्रैकिंग रूट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिला है। 7 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में रतलाम के रहने वाले असलम मंसूरी को अन्य विजेताओं के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। रतलाम के नामली निवासी असलम ने शिवगढ़ माता मंदिर ट्रैकिंग प्वाइंट की प्रविष्टि प्रतियोगिता में भेजी थी ।

दरअसल एमपी इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ट्रैकिंग के नए रूट तलाशने के लिए एक ट्रैकिंग रूट प्रतियोगिता का आयोजन पिछले वर्ष किया गया था। जिसमें अलग-अलग कैटेगरी में विजेताओं का चयन किया गया है। जिसमें प्रदेश भर के 12 प्रतियोगियों को प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इन सभी विजेताओं को 7 अक्टूबर को भोपाल वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here