शिवलिंग से चांदी का नाग, जलाधारी उखाड़ ले गए चोर – रतलाम में मंदिर का ताला तोड़कर गर्भगृह में घुसे

रतलाम जिले के ताल में प्राचीन शिव मंदिर से चोर चांदी की जलाधारी और नाग की प्रतिमा चुरा ले गए। चोरी गई 7 किलो चांदी की कीमत करीब 3.50 लाख रुपए है। 6 दिन बाद चोरी की इस वारदात का CCTV फुटेज सामने आया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि बदमाश चांदी की जलाधारी को सब्बल से उखाड़ रहे हैं। दो बदमाश मंदिर के गर्भगृह में हैं, एक साथी गर्भगृह से बाहर है।

बदमाश नकाब में हैं, इस वजह से उनकी पहचान नहीं हो सकी है। मामला रतलाम के ताल के पास प्राचीन मनुनिया महादेव मंदिर का है। हिंदूवादी संगठनों ने अपने वॉट्सऐप ग्रुप्स में ये CCTV फुटेज वायरल किए हैं, जिससे कि बदमाशों की पहचान हो सके।

ताल पुलिस थाना प्रभारी नागेश यादव ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर खोजबीन कर रहे हैं। फुटेज वायरल किए गए हैं, ताकि हुलिए के आधार पर कोई पहचान ले और सुराग मिल सके।

ये है मामला

घटना 18 सितंबर की रात 2 बजे की है। पहले चोरों ने मंदिर का दानपात्र तोड़ा, इसके बाद मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर गर्भगृह में घुस गए। यहां जलाधारी के ऊपर लगी चांदी की परत उखाड़ ले गए। भगवान भोलेनाथ के गले में लिपटा चांदी का सांप भी चुरा ले गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles