तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में हरियाणा के विद्यालय के बच्चों के आए दल में शामिल किशोर की स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। इस कारण ओंकारेश्वर बांध के सभी गेट बंद कर दिए गए।
NHDC के मीडिया प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर ओंकारेश्वर बांध प्रबंधन ने बांध के सभी गेट बंद कर टर्बाइन बंद कर पानी का टोटल डिस्चार्ज बंद कर दिया गया है। वहीं पानी कम होने के बाद युवक का शव मिल गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटी तीर्थ घाट पर हरियाणा से बच्चों के दल के साथ आए 17 वर्षीय शौर्य कुमार झुनझुनवाला की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद तत्काल पानी कम होने से बालक का शव घटना स्थल से कुछ दूरी पर मिल गया। इस दौरान तहसीलदार उदय मंडलोई टीआई बलराम सिंह राठौर सहित गोताखोर मौके पर मौजूद रहे।
टीआई राठौर ने बताया कि शौर्य कुमार झुनझुनवाला 18 वर्ष आवासीय विद्यालय कुरुक्षेत्र में पढ़ने वाला था। विद्यालय के बच्चों के दल में शामिल होकर स्नान के दौरान यह घटना घटी। वहीं बालक के शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा है