मध्यप्रदेश सरकार की आगामी महत्वपूर्ण केबिनेट की मीटिंग पहली बार उज्जैन में आयोजित की जाएगी। उज्जैन के इतिहास में पहली बार होने जा रही है मीटिंग मंगलवार 27 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया की मीटिंग का आयोजन प्रशासनिक संकुल में होगा। जिसमें प्रदेश के सभी केबिनेट मंत्री उपस्थित रहेंगे।
महाकाल की नगरी उज्जैन में होने जा रही केबिनेट की मीटिंग के लिए अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान उज्जैन की ब्रांडिंग करने के मकसद से मीटिंग उज्जैन में आयोजित करवा रहे है। इस दौरान पीएम के कार्यक्रम की रूप रेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा। हालांकि मीटिंग का एजेंडा क्या रहेगा अब तक ये पता नहीं चल पाया। इससे पहले भोपाल के बाहर पचमढ़ी और हनुमन्तया में हो चुकी है केबिनेट की मीटिंग अब उज्जैन में होगी।